logo

प्रेस विज्ञप्तिकन्नौज दिनांक 11 दिसम्बर 2021       थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का उसी


कन्नौज। थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का उसी दिवस में निस्तारित करें। अवैध कब्जेदारों के संबंध में आने वाली शिकायतों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। जबरियन अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
           
उक्त निर्देश आज पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर श्री प्रशांत कुमार द्वारा कोतवाली ठठिया एवं तिर्वा में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पटटा, अवैध कब्जा, आदि राजस्व विभाग से संबंधित शिकातयों की सुनवाई करते हुये उपस्थित संबंधित अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो एवं हल्का प्रभारियों को दिये। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि थाने की टीम के साथ संयुक्त रूप से राजस्व एंव पुलिस की टीम तैयार कर पट्टो पर अवैध कब्जे एंव थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण थाना क्षेत्र में टीम बनाकर योजनांतर्गत कराना सुनिश्चित करें एवं जबरियन अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लग सके।

उन्होंने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक थाना दिवस में आने वाले प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाये एंव राजस्व व पुलिस विभाग की टीम उसी दिन मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही रजिस्टर में अंकन भी सुनिश्चित करें एवं जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण सम्भव नहीं हैं उन्हें हर संभव प्रयास कर एक सप्ताह में पूर्ण कर संबंधित प्रार्थी को भी बताया जाए। उन्होंने कोतवाली ठठिया में राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर कराया गया इसके अतिरिक्त कोतवाली तिर्वा में प्राप्त कुल 07 शिकायत पत्रों में से 02 शिकायतों का मौके पर मुकदमा दर्ज कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
           
उन्होंने थाना समाधान दिवस में उपस्थित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि यदि किसी पट्टे की भूमि या चक रोड पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जे की शिकायत मिलती है एवं उस शिकायत के निस्तारण स्वरूप एक से ज्यादा बार उस स्थल को कब्जा मुक्त कर दिया जाता है तो उसके उपरांत भी यदि उस स्थल पर वही व्यक्ति पुनः कब्जा करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए नियमानुसार गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण तत्काल करते हुए समाधान करें, जिससे कि पीड़ित व्यक्तियों को दोबारा शिकायत लेकर न आना पड़े। 
         
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों सहित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस कोतवाली/थाना समाधान दिवस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव सहायता की जाए तथा उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर उनका निस्तारण समय से एवं त्वरित गति से किया जाए। उन्होनें सभी हल्का प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में नियमित गश्त कर शरारती तत्व व शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में मौके पर शिकायतकर्ता रमेश चंद्र पुत्र श्री नागेश्वर जो कि भवानीपुर, थाना बेला के मूल निवासी है द्वारा पलिउरा मौजा खानपुर, थाना ठठिया में क्रय की गई भूमि पर अवैध रूप से दबंगों द्वारा खेत पर मेढ़ बिगाड़कर जबरियन कब्जा किये जाने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शिकायतकर्ता ऊषा देवी पत्नी श्री राम कुमार एवं शिकायतकर्ता जसवंतश्री पत्नी रमेश चंद्र द्वारा दबंगों द्वारा जबरियन कब्जा किये जाने की शिकायत पर भी संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पैमाइश कराये जाने के निर्देश दिए। 
         
इससे पूर्व जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा थाना सौरिख में भी संचालित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त कुल 02 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनको शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए।
         
इस दौरान संबंधित कोतवाली प्रभार सहित आदि संबंधित अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे ।

0
14635 views